यंत्रीकरण के तहत किसान दिवस में दी गयी कृषि सम्बंधित जानकारियां

यंत्रीकरण के तहत किसान दिवस में दी गयी कृषि सम्बंधित जानकारियां
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।
19 जनवरी 2024
#औरैया।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार ककोर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में कृषकों को किसान सम्मान निधि एवं कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में अवगत कराया गया। उपकृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ऐसे कृषक जिनका अभी तक ई-केवाईसी, लैण्ड सीडिंग अवशेष है वह शीघ्र ही जन सेवा केंद्रों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान काराये जिससे उन्हें अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सके।
कृषि विज्ञान केंद्र गुवारी के वैज्ञानिक डॉ० अनन्त कुमार द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाने की सलाह देते हुए मधुमक्खी पालन, पशुपालन एवं उद्यानिक फसलों के बारे में जानकारी दी गयी तथा गेहूं एवं सरसों की फसल में होने वाले खरपतवार नियंत्रण, सरसों में माहू के प्रकोप के नियंत्रण एवं आलू में झुलसा रोग के रोकथाम के बारे में तकनीकी जानकारी दी गयी। उक्त के साथ जनपद में बासमती धान की खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को जनपद में उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी देते हुए नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का खेतों में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा नैनो यूरिया एवं डीएपी के छिड़काव के लिए ड्रोन के उपयोग एवं उसको क्रय करने की योजना के बारे में अवगत कराया गया। दिनेश चंद्र अवर अभियंता नहर विभाग, दिबियापुर द्वारा कृषकों को नहरो के संचालन के रोस्टर के बारे में जानकारी दी गयी। संजय कुमार अवर अभियंता नलकूप विभाग द्वारा कृषकों को विभाग में चल रही 2100 नलकूप योजना के बारे में अवगत कराया गया। महेंद्र प्रताप सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों के लिए चलाई जा रही निशुल्क बोरिंग योजना के बारे में अवगत कराया गया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, इटावा द्वारा कृषकों को फसलों के मूलसंवर्धन की जानकारी दी गयी तथा नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं में कृषकों को मिलने वाले ऋण एवं अनुदान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। पशुपालन विभाग के डॉ० भानु प्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कृषकों को पशुपालन एवं बकरी पालन हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।