अवैध खनन माफियाओं के लिए कोहरा बना वरदान

अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे नायाब तहसीलदार ने पकड़ा मिट्टी भरा डंफर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत घना कोहरा अवैध खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, शाम से ही शुरू हो जाने वाले कोहरे का भरपूर फायदा उठाते हुए खनन माफिया तहसील क्षेत्र में जहाँ जी चाहता है वही से अवैध रूप से मिट्टी खोद कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं | मैथा तहसील एवं शिवली कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा मकरंदपुर बंथा की ग्राम समाज की जमीन पर रात के अंधेरे में खनन माफिया द्वारा किये जा रहे अवैध रूप से मिट्टी के खनन की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मैंथा अनिल चौधरी ने मिट्टी से भरा एक डंफ़र पकड़ा जबकि खनन माफिया एवं जेसीबी चालक जेसीबी मशीन लेकर भाग निकले, क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके से बरामद किए गए डंफ़र के अज्ञात चालक एवं अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है ,पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बरामद किए गए डंफ़र को सीज कर दिया गया है | बताते चले कि इन दिनों पड़ रहे घने कोहरे का फायदा मिट्टी का अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफिया भरपूर तरीके से उठा रहे हैं, मैथा तहसील एवं शिवली कोतवाली क्षेत्र में खनन माफिया तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर पूरी तरह से हावी हो चुके हैं | अवैध खनन माफियाओं का सूचना तंत्र इतना सुदृढ़ है कि यदि किसी तरह अवैध रूप से खनन होने की जानकारी मिलने पर अगर प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर छापेमारी करने की कोशिश की जाती है तो खनन माफियाओं को घटना स्थल पर पहुंचने के पहले ही सूचना मिल जाती है जिससे खनन माफिया अपनी गाड़ियां लेकर मौके से भाग जाते हैं,अभी पिछले तहसील दिवस पर राजपूत करणी सेवा के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने मैथा तहसील क्षेत्र के स्थानों पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खनन किए जाने की शिकायत की गई थी लेकिन उस शिकायत का कोई भी असर होते हुए नहीं दिखाई पड़ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण मकरंदपुर बन्था गांव है, क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र कुमार द्वारा शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 12/13 की रात ग्राम सभा की जमीन पर जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद खनन माफिया एवं जेसीबी चालक जेसीबी मशीन लेकर मौके से भाग निकले जबकि मौके पर मौजूद एक डंफ़र ट्रक पकड़ा गया |कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बरामद किए गए डंफ़र नंबर यूपी 78 सी.एन.4950 को सीज कर दिया गया है |





