उत्तर प्रदेशलखनऊ

जाइलो व कंटेनर की जोरदार टक्कर में कार चालक की मौत

स्थानीय पोरवाल रेजिडेंशियल स्कूल का संचालक है मृतक कार चालक

मंगलाकाली ओवर ब्रिज पर बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना परिजनों में मचा कोहराम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
10 जनवरी 2024

#औरैया।

स्थानीय हाईवे रोड मंगला काली ओवर ब्रिज पर बुधवार की सुबह कार व कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल चालक को गंभीर अवस्था में सौ शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। कार चालक शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी पोरवाल रेजिडेंशियल स्कूल का संचालक बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही कंटेनर को हिरासत में ले लिया। कार चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड मंगलाकाली ओवर ब्रिज पर बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे उलटी दिशा से आ रही जाइलो कार की कानपुर की ओर से आ रहे कंटेनर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। इसके साथ ही जाइलो चालक अंकुर पोरवाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी सत्तेश्वर औरैया गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सौ शैया अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर टक्कर होने के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक कार चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज बुधवार की सुबह मंगलाकाली ओवर ब्रिज पर कार और कंटेनर की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है, मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। कार चालक युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रदन गूंज रहा था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button