उत्तर प्रदेश

कुदरकोट में धूल फांक रहा सरकार का 3 करोड़ की लागत से बना था सोलर प्लांट



*सात हजार की आबादी को होना था लाभ, ठप पड़ा सोलर प्लांट*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 8 फरवरी 2025*
*#कुदरकोट,औरैया।*  कस्बा कुदरकोट में स्थित मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट का शनिवार के दिन जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने निरीक्षण किया और  हालत जर्जर खस्ताहाल देखकर वहीं से जिलाधिकारी ने यूपी नेडा के अधिकारियों से फोन पर बात करके सोलर प्लांट को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। यह सोलर प्लांट कई वर्षों से खराब पड़ा बताया गया है।                                        .           कुदरकोट कस्बे में बिजली की समस्या के समाधान हेतु करीब सात साल पहले सोलर प्लांट स्थापित किया गया था लेकिन तीन करोड़ की लागत से बनने वाला यह सोलर प्लांट ग्रामीणों के घरों को रोशन न कर सका और चालू होने के कुछ दिनों बाद से ही बंद हो गया है। 175 किलो वाट क्षमता का यह सोलर प्लांट यूपी नेडा ने वर्ष 2017 में एरवाकटरा ब्लाक के कुदरकोट कस्बे में  (175000 वाट) क्षमता का मिनी ग्रिड पावर सोलर प्लांट स्थापित किया था। इस प्लांट से कुदरकोट के साथ इसके मजरे की करीब सात हजार की आबादी को बिजली मिलनी थी। यूपी नेडा द्वारा लोगों को भरोसा दिया था कि इस पावर प्लांट की स्थापना के बाद बिजली के अधिक बिल और कटौती के झंझट से छुटकारा मिलेगा। विभाग ने तेजी से इसका निर्माण करके सोलर पैनल लगवाए और कुछ गांव में कनेक्शन के लिए मीटर भी लगे। शुरुआत के भी दिनों में कुछ घर रोशन भी हुए लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण सरकार की योजना ठप हो गई। स्थिति यह है कि पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली सपना बनकर रह गई है। ग्रामीण कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं। यहां पर देखरेख के लिए तैनात किए गए कर्मचारी भी अक्सर नदारद रहते हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने उक्त सोलर प्लांट को जल्द शुरू कराने का लोगों को भरोसा दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button