उत्तर प्रदेश

नौकरी के नाम पर 6 लाख रुपए हड़पने का आरोप रिपोर्ट दर्ज

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
30 दिसंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया कस्बे के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी योगेंद्र पोरवाल पुत्र नेकराम पोरवाल ने अछल्दा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मोहल्ला हरीगंज बाजार अछल्दा जिला औरैया निवासी बांकेलाल झा पुत्र भीखालाल झा ने उससे कहा कि उसकी शिक्षा विभाग में बहुत ऊंची पहुंच है कई लोगों की नौकरी लगवा चुके हैं 6 लाख रुपए दो तो आपके बेटे की भी नौकरी शिक्षा विभाग में लगवा देंगे मैं साहब सिंह सिंह पुत्र अनोखेलाल निवासी रठा थाना कुदरकोट की भी नौकरी लगवा रहा हूंँ जिस पर उसने उन लोगों पर भरोसा कर लिया उसके पारिवारिक जन अवनेंद्र झां पुत्र बांकेलाल झां, विमला देवी पत्नी अवनेंद्र, प्रत्यूष पुत्र अवनेंद्र अमित उर्फ भोला पुत्र अखिलेंद्र, चीकू मीकू पुत्र अखिलेश निवासीगण हरीगंज बाजार अछल्दा ने अंदर बुलाकर कहा की चिंता मत करो। 6 लाख रुपए का इंतजाम करो नौकरी लगवा देते हैं। उसने उनके झांसे में आकर 12 जुलाई 2016 को अब नेशनल बैंक की शाखा का 200000 रुपए का चेक व 13 जुलाई 2016 को 200000 रुपए का चेक दिया के द्वारा नौकरी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 200000 रुपए की व्यवस्था और जल्द करो ताकि नियुक्ति पत्र बन जाए जिस पर उसके द्वारा 11 नवंबर 2016 को बांके लाल झा अमित झा प्रत्यूष झा को साहब सिंह पुत्र अनोखे लाल निवासी रठा की मौजूदगी में उसके घर पर जाकर दिए गए । काफी दिनों के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो जब कहा गया तो वह आजकल की बात कह कर टालते रहे और जब उसने अपने रुपए मांगे तो मारपीट पर आमादा होने के साथ जान से से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने कहा है किया तो उसे जल्द न्याय ना मिला तो वह उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button