जिलाधिकारी ने नवनियुक्त 18 कार्यकत्रियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम देखा गया
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 जुलाई 2023
#औरैया।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा चयनित 1573 नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट मानस सभागार में देखा गया और जनपद की 18 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा नियुक्त पत्र सौंपे गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्त के साथ ही जीवन का नया अध्याय प्रारंभ होता है, यह अविस्मरणीय क्षण है जो ताउम्र समस्त नवनियुक्त एएनएम की स्मृतियों में जीवंत रहेगा। उन्होंने कहा कि एएनएम के दिल में स्वास्थ्य उपकेंद्र की जिम्मेदारी होगी ऐसे में इलाज कराने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राप्त सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी आपकी नियुक्त हो आप सेवा भाव से कार्य करें तथा लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने में आप लोग सहायक बने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाये। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साअधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व नियुक्त प्राप्त करने वाली एएनएम के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।