उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर घर वालों ने डांटा तो किशोर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी

रात भर तलाशते रहे परिजन नही लगा पता सुबह शव मिला

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
27 दिसंबर 2023

#औरैया।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थिति फफूंँद चड़रौआ फाटक के पास में एक किशोर का शव अप लाइन पर पड़ा होने की जानकारी ट्रैक मैन ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए कंट्रोल रूम से सभी थानों को सूचना दी। बुधवार की सुबह परिजनों ने आकर पहचान की। पता चला की किशोर ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया था, तो डांटने पर वह बिना बताए घर से निकल आया।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बिजोरा गांव निवासी 17 वर्षीय आयुष शाक्य पुत्र हरिश्चंद्र मंगलवार की दोपहर को अपने घर से रुरुगंज में एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नही पहुंचा परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद में रुरुगंज चौकी पुलिस को गुमशुदगी के लिए प्रर्थना पत्र दिया। इधर बीती रात दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित चड़रौआ फाटक से पाता स्टेशन की तरफ एक आज्ञात का शव पड़ा होने की सूचना ट्रैक मैन जय नारायण ने पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को दी। सूचना पर पहुंची पाता चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस-पास गांव में जानकारी की, लेकिन कोई पता नही चल सका। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में गुमशुदगी की जानकारी की पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूरुगंज पुलिस की सूचना पर आयुष के परिजन आए और पहचान की। चर्चा थी कि आयुष ऑनलाइन गेम्स खेलता था, जिसमे वह रुपए हार गया था, घर वालो के डर की वजह से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि मृतक रुरुगंज का रहने वाला है। ऑन लाईन गेम खेलने की बात परिजनों ने भी बताई। रुपए हारने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button