हवन यज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

जीटी-70025, ओम कैलास राजपूत संवाददाता फफूँद।
27 नवंबर 2023
#फफूंँद,औरैया।
नगर के मुरादगंज तिराह पर स्थित ब्रह्मलीन रघुवरदास की कुटी पर चल रही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के नोैवे दिन सोमवार को कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
कथा वाचक आचार्य कृष्णा नन्द महाराज ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन सोमवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया। इसमें महंत सत्य प्रकाश दास ने भक्तों के साथ आहुति डाली। क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया।