संदिग्ध अवस्था में खेत पर पड़ा मिला युवक का शव

फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए
पुलिस अधीक्षक ने हत्या की बात को किया खारिज बताई आत्महत्या
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 नवंबर 2023
#औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात खेत पर पड़ा मिला युवक का शव, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों द्वारा कही जा रही हत्या की बात को खारिज करते हुए आत्महत्या बताया है, क्योंकि युवक पर पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते हुए मानसिक दबाव में था। युवक ने स्वयं आत्मघाती कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात को समय लगभग रात्रि 10 बजे उत्तम सिंह दोहरे उम्र 28 वर्ष पुत्र साधूराम दोहरे निवासी ग्राम चंदनापुर थाना अजीतमल जनपद औरैया का शव गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेत में मिला। स्थानीय लोगों द्वारा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए उल्लेखनीय है। कि उत्तम सिंह दोहरे अविवाहित हैं व मकान में शटरिंग लगाने का काम करता था। पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे सूचना मिली थी कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चदनापुर खेतों में शव मिला है, जो उत्तम दोहरे पुत्र साधुराम दोहरे का है। मृतक युवक की किसी से रंजिश नहीं बताई जा रही है। फिर भी सभी पहलुओं की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि मृतक युवक पर पाक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसके चलते वह एवं उसका परिवार मानसिक रूप से दबाव में था। युवक ने मानसिक दबाव के कारण स्वयं को तमंचा मार कर आत्महत्या कर ली है। परिवार के द्वारा भी किसी को आरोपित नहीं किया गया है हत्या की बात का उन्होंने खंडन किया है। इसके अलावा तमंचा भी बरामद किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।