उत्तर प्रदेशलखनऊ

निशुल्क विद्यालय श्री जय कृष्ण अवध कुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में मनाई गई दिवाली

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

यंग सोशल वर्कस ने बच्चों के साथ मनाई दीपावली, दिलाई अज्ञानता के अंधकार को मिटाने की शपथ

विद्यालय प्रबंधक उदयकान्त बाजपेई ने जताया आभार

उन्नाव। शहर के काशीराम कॉलोनी के निकट स्थित निशुल्क विद्यालय श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में युवा समाज सेवक-सेविकाओं ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई व उन्हें शुभकामनाएं दीं।


सोशल वर्कर्स में एचडीएफसी बैंक के द्रोनेन्द्र श्रीवास्तव व हिमांशी यादव, डायलिसिस टेक्नीशियन तनू अवस्थी व लैब टेकनीशियन शिवानी यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा से बडा कोई अन्य उपहार जीवन में नहीं हो सकता है। इसलिए हमें शपथ लेनी चाहिए कि विद्यार्थी जीवन में हम पूरे मन से पढाई करें और न सिर्फ अपने बल्कि दूसरों के जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर करें। आज जो शिक्षा का दीप हमें प्राप्त हो रहा है उसकी रोशनी हम पूरे संसार में फैलाएंगे। सोशल वर्कर्स ने बच्चों को अध्ययन सामग्री के अतिरिक्त दीप, मिष्ठान्न, पटाखे आदि वितरित किए। विद्यालय प्रबंधक उदय कान्त बाजपेयी ने सभी सोशल वर्कर्स का आभार जताया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button