अलग-अलग रूट पर ऑटो संचालित किए जाएंगे : प्रशासन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा। शहर की सड़कों को जाम की समस्या के निस्तारण करने को नई व्यवस्था के तहत शहर क्षेत्र में कुल सात ऑटो स्टैंड निर्धारित किए गए हैं जिनसे अलग-अलग रूट पर ऑटो संचालित किए जाएंगे। इनमें रेलवे स्टेशन निकट सैयद बाबा मजार से, बस स्टैंड तिराहा से, चौधरी पेट्रोल पंप मालगोदाम रोड से, टिक्सी मंदिर तिराहा से, पक्का बाग तिराहा से, जिला अस्पताल व भरथना चौराहे से ऑटो स्टैंड का संचालन किया जाएगा। शुक्रवार को शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर ऑटो का रूट निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही नगरपालिका, एआरटीओ व यातायात पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित रूट पर ही ऑटो संचालित कराने को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली गई। शुक्रवार को एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित बैठक में इसको लेकर भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, शहर अध्यक्ष रजत जैन, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ए के शर्मा, जिला संरक्षक हरि गोपाल शुक्ला, नगर महामंत्री रमेश यादव, बैटरी इन्वर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह, बंटू यादव, महिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, महिला महामंत्री मिथलेश कुशवाहा, स्मिता तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एवं ऑटो संचालकों के साथ रणनीति तय की गई और इस व्यवस्था को तत्काल लागू करने पर सहमति जताई गई।
अगले एक सप्ताह में सभी ऑटो को निर्धारित रूट पर चलने के लिए स्टैंड नंबर समेत रूट नंबर अपने ऑटो पर अंकित कराने का भी समय दिया गया है। इसके बाद निर्धारित रूट पर न चलने वाले ऑटो के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में डीएम द्वारा शहर में एक निश्चित व्यवस्था के तहत ऑटो संचालित करने को लेकर बार-बार निर्देश जारी किए जा रहे थे। जिसके बाद पिछले एक महीने से सभी ऑटो पर मार्किंग नंबर डालकर उन्हें चिन्हित करने और निर्धारित रूट पर गाड़ी चलाने को लेकर प्लान बन रहा था। ऐसे में शुक्रवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित करके इसे फाइनल रूप दिया गया और इसे लागू करते हुए अगले एक सप्ताह में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी, यातायात पुलिस एवं सम्बन्धित थानों के प्रभारी मौजूद रहे।