उत्तर प्रदेशलखनऊ

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कुपोषण दूर करने को दिलाई सुपोषण शपथ

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
07 सितंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत ऐली के आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री संपूर्णा त्रिपाठी द्वारा गर्भवती धात्री किशोरी महिलाओं बच्चों व आम ग्रामीणों को पोषण की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संपूर्णा त्रिपाठी ने कहा कि कुपोषण बीमारियों की जड़ है इसलिए कुपोषण से बचाव के लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंजर्वेशन विभाग के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था शैशववस्था बचपन एवं किशोरावस्था के पोषण के संबंध में विशेष जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसके तहत रेसपी प्रतियोगिता पोषण शपथ स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन पोषण रैली पोषण रंगोली के कार्यक्रम भी पूरे सितंबर माह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। संपूर्णा त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वह जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने में योगदान दें। इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीपति दुबे सरला देवी रेखा देवी विट्टन देवी रन्नो देवी मंजू पूजा सीमा लक्ष्मी मेधा सुषमा देवी सपना सिंह आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में गर्भवती धात्री महिलाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button