उत्तर प्रदेश

पानी में डूबने से हुई मौत !

दवा लेकर घर लौट रहा युवक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिरा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 अगस्त 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक साइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर साइकिल सहित पानी भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई, घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव जोगिनडेरा खखरा निवासी 19 वर्षीय युवक साइकिल से दिन में दवा लेने हथिका गाँव गया था, देर शाम घर वापस आते समय रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे हुए गड्ढे में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई, काफी समय हो जाने के बाद परिवार वाले चिंतित होकर युवक की तलाश में हथिका गाँव की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क के किनारे गड्ढे में नजर पड़ी तो पास जाकर देखा तो युवक मखनचीनाथ पुत्र विश्वनाथ साइकिल सहित गड्ढे में पड़ा था, बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, घटना की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया, माँ मालती भाई विलायती नाथ तथा पंकज नारंग का रो रो कर बुरा हाल था | सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button