उत्तर प्रदेशलखनऊ

आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में डीएम,एसपी ने गोष्ठी कर दिए जरूरी निर्देश

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अगस्त 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी 15 अगस्त को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अधीनस्थों के साथ बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये। 13 अगस्त को सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में लाइट की सजावट की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जनपद में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी तथा कहा कि अधिकारी सौंपे गये कार्यों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, वृक्षारोपण, शहीद स्मारकों पर साफ सफाई व्यवस्था, वृहद ध्वजारोहण अभियान के अंतर्गत समस्त विभागों, शासकीय व अर्धशासकीय भवनों सहित जनपद में स्थापित अन्य प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कराये जाने आदि के संबंध में निर्देशित करते हुये कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां सौपी गई है, उसका निर्वाहन सुनिश्चित करते हुये अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई,14 अगस्त तक कराकर स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण देश भावना से मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद में 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श भी किया गया जिसमें प्लास्टिक के झंडे व झंडी का प्रयोग न करते हुए पेपर अथवा कपड़े के झंडे का प्रयोग करने निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं पंचायतों को धार्मिक स्थलों, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थलों सहित संपूर्ण नगर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। 12 अगस्त को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा शहीद पार्क में शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया जाएगा। 13 अगस्त को समाज कल्याण विभाग द्वारा आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को शहीद पार्क में विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं 15 अगस्त को जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में बालक, बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। समस्त सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 100/50 शैय्या जिला चिकित्सालयों में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button