अबैध मादक पदार्थ कारोबारी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
*जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय का बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाला एक अभियुक्त पुलिस की हत्थे लग गया। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया है। दरअसल जनपद कानपुर देहात में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाने और इसका कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दी है और अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सख्ती के साथ दिए हैं। इसी के चलते आज भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लग गई और छोटे-छोटे पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजे का कारोबार करने वाले एक अभियुक्त सुमित कुमार को धर दबोचा। सुमित कुमार जिला हमीरपुर के थाना कुरारा के पतारा गांव का रहने वाला है और यह छोटे-छोटे पैकेट में गांजे को बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसके पास से 16 किलोग्राम अवैध गांजा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद हुए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।