ग्राम सचिवों के बीच आपसी ताल मेल के अभाव के कारण अधर में लटका पंचायत भवन निर्माण

पंचायत भवन अधूरा होने के बावजूद सिर्फ कागजों पर हो रहा है सचिवालय का संचालन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
26 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ग्राम सचिवालय संचालित करने का निर्देश दे रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सचिवालय का लोकार्पण भी किया जा चुका हैं, लेकिन मैंथा विकासखंड के सुनवर्षा ग्राम पंचायत में तीन वर्ष पूर्व शुरू हुआ पंचायत भवन का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। पंचायत भवन अधूरा होने के बावजूद कागजों पर सचिवालय का संचालन दिखाया जा रहा है । इससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं जिम्मेदारों की लापरवाही व उदासीनता से धराशाही होती नजर आ रही हैं।
मैथा विकासखंड क्षेत्र के सुनबर्षा गांव में तीन वर्ष पूर्व, पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ग्राम विकास अधिकारी सूरज कुमार ने कागजी औपचारिकताओं को पूरा कर पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया था, शासन के निर्देश के अनुसार पंचायत भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण करा कर सचिवालय संचालित कराने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन अचानक पंचायत चुनाव आने से पंचायत भवन के निर्माण का कार्य रुक गया था जिसके बाद से आज तक पंचायत भवन का निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं हो सका इससे पंचायत भवन पिछले तीन वर्षों से निर्माणाधीन हालत में अधूरा बना खड़ा है। निर्माणाधीन पंचायत भवन के अंदर बबूल की झाड़ियां उग आई हैं और व्यापक पैमाने पर गंदगी फैली है। पंचायत भवन के अधूरे निर्माण के बावजूद जिम्मेदार लोग कागजों पर ही सचिवालय संचालन का दावा कर रहे हैं लेकिन अधूरे पंचायत भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इससे पिछले तीन वर्षों से अधूरा पंचायत भवन जिम्मेदारों की लापरवाही और योजना के संचालन की पोल खोल रहा हैं। जबकि लगातार अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत जिले के अफसर पंचायत भवनों के निर्माण एवं उनमें सचिवालय संचालन को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर पंचायत भवन के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन मैंथा विकास खंड के सुनबर्षा ग्राम पंचायत में शासन के निर्देश हवा में उड़ते दिखाई दे रहे है।ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन अधूरे पंचायत भवन के बारे में ग्राम प्रधान सुरेश कुमार पाल ने बताया कि पूर्व के ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया गया था, इसके बाद जब वह प्रधान बने तो पंचायत भवन निर्माण की बात सामने आई थी जिस पर उन्होंने पूर्व में निर्माण कार्य पर खर्च की गई धनराशि और बनाई गई पत्रावली के बारे में जानकारी चाही तो ग्राम सचिव सूरज कुमार कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं हुए जिसके कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
ग्राम सचिव सुखदेव ने बताया कि ग्राम सचिव सूरज कुमार के द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए जिसके कारण निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।ग्राम विकास अधिकारी सूरज कुमार ने बताया पंचायत भवन निर्माण से सम्बन्धित संपूर्ण पत्रावली ग्राम सचिव सुखदेव प्रसाद को उपलब्ध करा दी गयी है।