राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 सितंबर को होगा आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
21 जुलाई 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक-09.09.2023 को किया जाएगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- शिवा नन्द द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक-09.09.2023 को किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा जे०पी० गुप्ता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को तथा पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा राजेश कुमार पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक को इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नोडल अधिकारी को नामित किया गया है,,नामित सचिव द्वारा जनपद कानपुर देहात की जनता से अपील की गयी है कि वे अपने-अपने वादों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करें। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सकें।