उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री ओस्ताज बाबा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के कमली खेड़ा मजरा सारू खेड़ा में श्री ओस्ताज बाबा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दंगल पूर्व आल्हा गायिका नैना गौतम का आल्हा गायन हुआ। मुख्य आतथि के रूप में श्रीमती माया सिंह समाज सेविका, नारी उत्थान समिति 3.प्र. की अध्यक्षा पूरे समय उपस्थित रहीं। दूर दूर से आये पहलवानों में सत्यम नादुल्हन खेड़ा पीयूष बाबू खेड़ा बाबी बाबू खेड़ा लुधियाना से आए हुए पहलवानों ने जमकर हिस्सा लिया जिसमें भूपेन्द्र लखापुर मुकुन्द, सुनील परौना आदि पहलवानो ने अच्छा प्रदर्शन किया भूपेंद्र लखापुर दंगल केसरी बने मुख्य रूप से कमलेश कुमार शुक्ल ‘कमल, विजय शुक्ल गौरव शुक्ल सौम, प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र आनन्द कबि छेदी यादव जीत प्रधान सारूखेड़ा, गंगे पहलवान ने रफरी की भूमिका निभाई दिनेश शुक्ल बीघापुर तथा दंगल का संचालन भारत सिंह परिहार द्वारा किया गया। दगंल कार्यक्रम सायं 7 बजे तक चला। श्री ओस्ताज बाबा का दंगल शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ आयोजित दंगल में सैकड़ो लोगों ने कुश्तियोँ का आनंद लिया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button