एसडीएम बीघापुर ने गुरु पूर्णिमा को लेकर बक्सर घाट का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व मेला व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी ने बक्सर पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया तथा सफाई के दिशा निर्देश दिए। सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर उप जिलाधिकारी रनवीर सिंह ने बक्सर धाम पहुंचकर
पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला तथा घाटों का निरीक्षण किया।

गंगा स्नान में सावधानी बरतने के लिए तथा स्नान आरतियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंगा में बांस बल्ली गड़वाकर बैरीकेटिंग करवाई ताकि स्नान के समय कोई अप्रिय घटना न घट सके। दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बक्सर में लगने वाले मेला स्थल का भी निरीक्षण कर दुकानदारों को व्यवस्थित दुकानें लगाने का निर्देश दिये। सुरक्षा व अन्य मामलों को लेकर बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल ने बक्सर पहुंचकर जायज लिया ।