पुरानी रंजिश में महिला के साथ की गई गाली गलौज व मारपीट

पीड़िता द्वारा चार लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही निवासियों द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई जिससे महिला के चोटें आई हैं ,पीड़िता द्वारा चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु शिवली कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है |
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव परिनामिन पुरावा, थाना शिवली निवासनी जय श्री पत्नी राम अवतार के साथ गांव के ही निवासी गण रामू व श्यामू पुत्र गण राम शंकर, छोटू पुत्र सुनील तथा सुनील पुत्र रामस्वरूप ने विगत 25 जून को सायं लगभग 7 बजे पुरानी रंजिश की वजह से गाली गलौज करने लगे जय श्री द्वारा मना करने पर सभी लोग मिलकर लात घूँसों तथा डन्डों से मारपीट की जिससे पीड़िता को चोटे लगी है ,पीड़िता द्वारा घटना के संदर्भ में आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने हेतु शिवली कोतवाली में तहरीर दी गई है |