नहर के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
महिला के दाहिने हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ है, महिला की सुबह 09 बजे तक नहीं हो सकी पहचान
इटावा में सुबह होते ही क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब दतौली पुल के पास एक महिला का शव ग्रामीणों ने देखा, जिसे पहचानने के लिए लोगो की भीड़ जुटने लगी । महिला के शव मिलने की सूचना लोगो द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को दी गई ।
मौके पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार फॉरेसिंग टीम के साथ पहुंचे, और जांच पड़ताल करते हुए शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की है , लेकिन महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है ।
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दतौली नहर पुलिया की बाई तरफ एक शव महिला का मिले होने की सूचना प्राप्त हुई थी ।
अभी पहचान नहीं हो पाई है, गांव के और कई लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई , दाहिने हाथ पर अजय नाम लिखा हुआ है, फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है, साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पहचान के लिए रखा जाएगा ।