इटावा शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा- एक शादी समारोह में पहुंचे सोहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है।वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि
मायावती सोनिया गांधी नीतीश कुमार और अखिलेश यादव और राजभर एक हो जाएं तो किसी से मांगने की जरूरत नहीं है 75 सीटें हो जाएंगी।
शिवपाल सिंह यादव के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा किसको समर्थन देंगे।
ओमप्रकाश राजभर ने दूल्हा शिवम और दुल्हन राखी को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
शादी समारोह में सुनील कश्यप ,अजय यादव लालू राजपूत, श्रीनिवास कश्यप, दिनेश कश्यप, कमलेश कश्यप, शिवनाथ पाल, विपिन कश्यप, सतीश राजपूत, शिवेंद्र सिंह चौहान, भगवान दास ने ओमप्रकाश राजभर को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया