उत्तर प्रदेशलखनऊ

पारिवारिक विवाद के बीच धारदार हथियार से पति ने पत्नी को किया लहुलूहान

 ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT-70034

बलिया॥ क्षेत्र के नागपुर गांव में मंगलवार की सुबह 9 बजे पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच पति ने अपने पत्नी भागमानी देवी को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर लहुलूहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल भागमानी देवी को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें चिंता जनक स्थिति में रेफर कर दिया गया। पति देवेंद्र राम व पत्नी भागमानी देवी के बीच किसी बात को लेकर कुछ समय से विवाद चला आ रहा था कि सुबह इसी विवाद ने तुल पकड़ लिया और पति देवेंद्र राम ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद देवेंद्र भाग निकला वहीं गांव वालों ने उसे घायल महिला को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button