उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रांसफार्मर जलने से डेढ़ सौ घरों की बिजली गुल !

नोगवा फीडर की सप्लाई बाधित होने से 10 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

विद्युत उपकेंद्र बिहारीपुर के बिनपुरापुर गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से दो दिनों से अंधेरा छाया है। गांव के बाहर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। गत मंगलवार की शाम यह जल गया था। इससे 150 घरों को बिजली आपूर्ति होती है। गांव के विष्णु गौर, प्रवीन गौर, भोलू, रग्घू आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में अंधेरा छाया है। कर्मचारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे लोगो को राते जागकर काटना पड़ रही है, इन्वर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं मोबाइल चार्ज करने के लिए कंचौसी जाना पड़ रहा है। वही असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई पावर हाउस के पास मेन लाइन में फाल्ट आने से 12 गावों की बिजली 10 घंटे तक बाधित रही जिससे लोगो को पानी की समस्या से जूझना पड़ा बिजली आपूर्ति बुधवार रात्रि 12 बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति गुरूवार सुबह 9 बजे के बाद बहाल हो सकी।एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कर्मचारियों को अवगत कराया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button