उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम

दिबियापुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से पचास शैया अस्पताल दिबियापुर भेजा गया।
सोमवार सुबह 10 बजे सनी पुत्र रामबाबू निवासी गजनेर जिला कानपुर देहात बाइक से किसी आवश्यक कार्य के लिए दिबियापुर जा रहा था। जैसे ही बाइक ग्राम अमरपुर गांव के सामने पहुंची तो उसी समय दिबियापुर से कंचौसी की ओर आ रहे दूसरे बाइक चालक ने कुत्ता बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर सनी की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक दोनों सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पचास सैया अस्पताल दिबियापुर भेजा गया। यहां दोनो घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button