सोने के आभूषण की चमकर देखकर लगाते थे ग्राहकों को चूना, पुलिस ने 4 को दबोचा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा पुलिस को मिली सफलता महिला से टप्पे बाजी कर चेन चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार इनके कब्जे से चेन बेचकर अर्जित किये गये एक लाख रुपये भी बरामद किये गये ।
सोने चांदी के आभूषणों को साफ करने के बहाने घटनाओं को देते थे अंजाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा क़ी गई संयुक्त कार्यवाही ।
रतन नगर निवासी महिला द्वारा सिविल लाइन में तहरीर दी गयी क़ी सोने चांदी के आभूषणों को सफेद पाउडर से साफ करने के बहाने दो व्यक्ति ने मेरी सोने की चेन चुरा ले गये है ।
उसके बाद इटावा जिले के तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एसओजी सर्विलांस एवं थाना सिविल लाइन से दो टीमों का गठन किया गया और पुलिस जांच में जुट गई ।
पकड़े गए चारों अभियुक्त भिंड के रहने वाले है । इनके पास से आभूषणों को साफ करने वाले केमिकल और सामान बरामद किया गया है
मुखबिर की सूचना के आधार पर लाइन सफारी के VIP गेट से पहले पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।