ट्रक की टक्कर से कार सवार एक महिला की मौत दो गंभीर

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर के पास हुई दुर्घटना
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 मई 2023
#औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर के समीप सोमवार को पूर्वाहन ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक बालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल एक महिला को बाहर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दी गई है। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मध्य प्रदेश प्रांत के जनपद भिंड थाना उमरी क्षेत्र के ग्राम कनावर चेरी निवासी सरोज 62 वर्ष पत्नी महावीर भदौरिया व पंकज सिंह भदौरिया 36 वर्ष पुत्र महावीर निवासी उपरोक्त एवं अनीता 40 वर्ष पत्नी सुनील सिंह निवासी थाना उमरी क्षेत्र के ग्राम श्योड़ा जनपद भिंड एवं नंदू करीब 08 वर्ष पुत्र सुनील सिंह सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढे 11 बजे कानपुर से ईको कार द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही कार कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम करमपुर के समीप पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कट मार दिया, जिससे कार ट्रक से टकरा गई। कार टकराने से उसमें सवार दोनों महिलाएं एवं युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उपरोक्त बालक सीट पर लेटा हुआ था जो लुढ़क कर कार में नीचे गिर गया और बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के घायलों को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने अनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही गंभीर घायल सरोज को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर पति सुनील व भतीजा मोहन एवं अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गये। मृतक महिला के पति सुनील पुत्र स्वर्गीय इंद्रवली ने अस्पताल में बताया कि उनकी पत्नी अनीता एक कार्यक्रम में मौसी के यहां अलीगढ़ गई हुई थी। रविवार को उन्हें जानकारी मिली की उनके मामा के लड़का का एक्सीडेंट कानपुर में हो गया है। जिस पर पत्नी व उपरोक्त लोग रविवार की रात करीब 12 बजे कार से कानपुर गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय दुर्घटना घटित हो गई। आगे बताया कि उसके शादी के लायक दो पुत्रियां हैं, जबकि एक पुत्र नंदू है। सुनील ने कहा कि उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। अब बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं बचा है। वह गांव में रहकर खेती किसानी करता है। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। अपनी मां की मौत पर बालक बुरी तरह बिलख रहा था।