केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे ने प्रेस वार्ता कर बताई सरकार की उपलब्धियां

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार को 9 वर्ष पूर्ण हो गये है इस अवसर पर गुरूवार को भरथना विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक डॉ॰ सिद्धार्थ शंकर दोहरे ने कस्बा के भगवती गेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।
डॉ॰ सिद्धार्थ शंकर दोहरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह 9 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और वैश्विक नेतृत्व शक्ति के कारण दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार का पूरा ध्यान विकास पर है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का संकल्प आज जमीन पर साफ दिखाई दे रहा है। गांव, गरीब, पिछड़े आदिवासी महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, मातृशक्ति और किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सरकार ने गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रधानमंत्री आवास योजना पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य कोई दल अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं करता। वे सिर्फ भाषणबाजी और चुनावी जोड़तोड़ तक सीमित रहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर साल अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत करती है।
प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता अध्यक्ष सहकारी संघ बृजेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुशील राजपूत,विनय चौहान, डॉ.गोविंद मोहन तिवारी पार्टी,विनोद चौहान,राजेश त्रिपाठी, प्रधान जय किशन त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, छोटे त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह परिहार बंसरी राजू मिश्रा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।