उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति ऋण हेतु आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7
006
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

19 मई 2023

शासन द्वारा संचालित की गयी ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ (ओ0डी0ओ0पी0) वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शियल (बर्तन) एवं प्लास्टिक उत्पाद आधारित उद्योग एवं व्यवसाय के विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए ‘‘एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ (ओ0डी0ओ0पी0) के तहत यूटेन्शियल (बर्तन) एवं प्लास्टिक आधारित उद्योग एवं व्यवसाय का चयन किया गया है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्ीयकृत बैंकों क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों व अन्य शिड्यूल बैंकों द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध रहेगी।

1-योजनान्तर्गत रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 6.25 लाख जोभी कम हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।
2-25.000 लाख से अधिक 50.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धन0 रू0 6.25 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।
3-रू0 50.00 लाख से अधिक एवं रू0 150.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धन0 रू0 10.00 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।
4-रू0 150.00 लाख से अधिक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम रू0 20.00 लाख जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगी।
5-आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
6-शैक्षिक योग्यता की बाघ्यता नहीं है।
7-योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में वित्तपोषण की सुविधा प्रदान की जायेगी।
8-आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।
उपरोक्त योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यार्थियों से ऋण आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन htt://diupmsme.upsdc.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है तथा अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र रनियॉ कानपुर देहात से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक श्री घनश्याम राठौर सहायक प्रबन्धक (तक0) मोबाइल नं0 06386113042 सम्पर्क किया जा सकता

Global Times 7

Related Articles

Back to top button