उत्तर प्रदेशलखनऊ
रूट डायवर्जन के चलते परेशान हुए लोग !

निकाय चुनाव 2023-

- कानपुर के कई मार्गो का किया गया है रूट डायवर्जन
सहालग के सीजन में लोगों को हुई परेशानी
10 मई
अवध दीक्षित मुख्य न्यूज एडीटर gt-7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। निकाय चुनाव 2023 के अंतिम चरण के लिए गुरुवार की सुबह से मतदान होना है। इसके लिए बुधवार को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां कानपुर शहर के गल्ला मंडी स्थित मैदान से रवाना की गई। जिसके चलते घाटमपुर की ओर से कानपुर की ओर एवं कानपुर से घाटमपुर, बिठूर, बिल्हौर, सरसौल सहित कई अन्य मार्गों में रूट डायवर्जन किया गया है।
जिसके चलते कानपुर शहर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को यहां अन्य मार्गो से गुजारा जा रहा है। वहीं हल्के वाहनों को भी कई कई किलोमीटर का चक्कर काटकर गंतब्य तक पहुंचना पड़ रहा है। जिसके चलते लोग भटक रहे हैं।
इधर शादी ब्याह का सीजन चलने के चलते तमाम बारातें और उनसे संबंधित वाहन भी रूट डायवर्जन के चक्कर में इधर-उधर भटकते रहे। यह स्थिति कल (गुरुवार) को भी रहेगी।

…. सीएनजी बसें अधिग्रहीत होने से बढ़ी समस्या
कानपुर। शहर से घाटमपुर, पुखरायां, जहानाबाद एवं रनिया की तरफ जाने वाली रोडवेज की सीएनजी बसें निकाय चुनाव के लिए अधिकृत कर ली गई है। जिसके चलते इन मार्गों पर सवारी वाहनों की भारी किल्लत है। इसका फायदा डग्गामार वाहन वाले जमकर उठा रहे हैं।
मालूम हो कि घाटमपुर कस्बे से नौबस्ता कानपुर तक का किराया 40 रुपए है।जबकि, निजी वाहन वालों ने बुधवार को 60 से 70 रुपए प्रति सवारी वसूल किया।
फोटो- रोडवेज बस स्टैंड घाटमपुर में पसरा सन्नाटा, बस स्टैंड के बाहर खड़ी डग्गामार गाड़ियां और रोडवेज बस में चढ़ने की मारामारी।