ऑल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड यूनिट बेटियों की कराएगी शादी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा – जिला संगठन ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड यूनिट की तरफ से 7 मुस्लिम लड़कियों का निकाह करा चुकी है।और हमारी टीम जनपद में लावारिस मिट्टी चाहे वो किसी भी धर्म और मजहब की हो उनके कफन ,दफन का इंतजाम उनके धर्म और मजहब के अनुसार कराने में अपना सहयोग प्रदान करता रहा है ,और आगे भी करती रहेगी । उन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि पिछली बार हम लोगों ने साथ मुस्लिम बेटियों की शादी कराने का इंतजाम किया था। लेकिन इस बार हमारी इटावा यूनिट 11 मुस्लिम लड़कियों की शादी संपन्न कराएगी।
ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने कहा कि हमारी इटावा यूनिट टीम आगे भी हिंदू मुस्लिम एवं सभी धर्मों की गरीब बेटियों की शादी कराएगी ।उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास या हमारी टीम के पास चाहे वो किसी भी धर्म से जो अपनी बेटी की शादी कराने में सक्षम नही है उन बेटियों की शादी हमारी टीम कराएगी । ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के पदाधिकारी सर्व श्री मौलाना वाजिद, हाजी शेख शकील अहमद जिला प्रवक्ता हाफिज मोहम्मद फैजान अहमद चिश्ती ने कहा कि सामूहिक शादी शादी सम्मेलन का कार्यक्रम 7 मई दिन रविवार की दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हो जाएगा बाद नमाज जोहर ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड और वर्ड सूफी फोरम अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष की नूरानी तकरीर होगी, और वह विश्व में अमन शांति का संदेश देंगे।