उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रक का चेसिस लेकर जा रहे चालक की गोली मारकर हत्या

चेचिस के स्टेपनी सहित ग्यारह टायर बदले, चेचिस की केबिन में पड़ा मिला था खून

लूट की इस घटना में चालक की हत्या कर फेंका, पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपित को लगी गोली गिरफ्तार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
14 अक्टूबर 2023

#औरैया।

विगत बुधवार की देर रात कोतवाली पुलिस को ट्रक का नया चेसिस, क्षेत्र के अनंतराम ओवरब्रिज के अंडरपास के पास खड़ा मिला था। चेसिस की केबिन में पड़ा मिला था। खून किसी वारदात की ओर संकेत कर रहा था। चेसिस के सभी टायर और स्टेपनी लूट कर, उसकी जगह पर छै पुराने टायर लगाकर चेसिस को खड़ा कर दिया गया था। पुलिस अब चालक की तलाश में जुटी थी। टाटा एजेंसी के एजेंट की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी। झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर निवासी अरसद,बीते शनिवार की सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर , जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी की एजेंसी से,10 चक्का ट्रक का नया चेसिस लेकर राजस्थान के जोधपुर ले जाने के लिए निकला था। लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले हो किसी वारदात का शिकार हो गया। इस आशय का कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बीती रात अजीतमल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या व टायरो की चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गंभीर घायल को डॉक्टर ने सैफई रेफर कर दिया है। गत 11/12 की रात्रि जमशेदपुर से चेचिस वाला ट्रक मालिक की तहरीर पर सूचना दी गई की 11 नये टायर और ड्राइवर गायब है। जिसमें दो अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया जो साजिद उर्फ शोएब खान निवासी मवेशी थाना राजपुर कानपुर देहात और उनके साथी शीवू खान पुत्र अफसार निवासी कानपुर देहात ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह सूर्या होटल से सवारी बनकर दोपहर करीब 2 बजे किराया 100 रुपए में तय कर इटावा के लिए बैठा था। रास्ते में उसने ड्राइवर के गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके शव को महेवा बकेवर इटावा क्षेत्र में फेंककर वापस टायर निकलवाने गया था। सुखनंदन राजपूत पुत्र रामपाल राजपूत महमूदपुर कानपुर देहात की दुकान पर टायर बदलवाने गया था। इसके पास से पांच रिम और एक टायर बरामद हुआ। जबकि आठ टायरों को एक महिंद्रा के लोडर में लेकर बिक्री के लिए जा रहा था। जबकि दो टायरो की सूचना नहीं मिली। मृतक अरशद पुत्र नामालूम निवासी जमशेदपुर झारखंड बताया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button