लखनऊ

तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में गिरी

घायल हुए चालक को उपचार के लिए शिवली सी. एच. सी. भेजा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 मई 2023
# शिवली कानपुर देहात
रनियां की ओर से आ रहा तेज रफ्तार पिक अप लोडर अचानक सामने आ गए पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नाले जा गिरा जिसमें चालक फंस कर दब गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा|
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिक अप लोडर नं० यू. पी. 77 ए 9546 रनियां से मैंथा की ओर आ रहा था, लगभग 03 बजे जैसे ही मैंथा नाले के पास पहुंचा ही था तभी अचानक पशु सामने आ गया जिसे बचाने के प्रयास मे चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण पिक अप लोडर नाले में जा गिरा जिससे कौशम अकबरपुर कानपुर देहात निवासी चालक मदन सिंह पुत्र किशन पाल सिंह उसी दब गया, सूचना पर पहुंचे मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा ग्रामीणों का सहयोग लेकर पिक अप लोडर में फंसे चालक को निकलवा कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया है, चालक के भाई धर्म पाल सिंह को घटना के संदर्भ में सूचित कर दिया गया है |

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button