उत्तर प्रदेशलखनऊ

भयमुक्त वातावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर में जवानों के साथ किया फलैग मार्च।

हरदोईGT70011
जनपद हरदोई आगामी निकाय चुनाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह पश्चिमी, सीओ शिल्पा कुमार हरियावा ने नगर वार्ड लालपीर, बंजारा, कन्नौजी पूर्वी, कन्नौजी पश्चिमी, सागर तालाब, बड़ी बाजार, अचार्जन सहित नगर में पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बूथों का निरीक्षण किया गया तथा निकाय चुनाव के मद्देनजर भय मुक्त वातावरण में जनता को मतदान करने हेतु विश्वास दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। कहा कि बिना परमीशन के किसी प्रकार के आयोजन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को निर्देश दिए की प्रत्येक वार्ड में चौकसी बरती जाए। पैदल मार्च में एसएचओ नित्यानंद सिंह, दीवान संजय चौबे सहित जवान मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button