उत्तर प्रदेश

राजपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार युवा समाजसेवी का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
28 अप्रैल 2023

सिकंदरा

सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत राजपुर में चुनावी सरगर्मियां चुनाव चिन्ह मिलते ही आज से तेज हो गई हैं। जबकि वहीं पर अध्यक्ष पद हेतु 23 प्रत्याशी अपने अपने भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं। लेकिन निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी युवा समाजसेवी तारकेराव उर्फ़ ताशू ठाकुर गरीब मतदाताओं के सम्मान में उतर गए चुनावी मैदान में जबकि वहीं पर नगर पंचायत के चुनावी मैदान में गरीबों की मदद करने के कारण गरीब मतदाताओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। आज नगर पंचायत राजपुर में तारके राव उर्फ तासू ठाकुर ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और नगर का समुचित विकास के वादे को लेकर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिसके कारण मतदाताओं के बीच में चर्चा का विषय बन गए हैं।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button