पति राजा महिपाल की छात्रा निवेदिता ने विद्यालय का नाम रोशन किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के पतिराजा महिपाल इंटर कालेज घाटमपुर खुर्द की हाई स्कूल की छात्रा निवेदिता सिंह पुत्री सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ नाना पूर्व प्रधान अकवाबाद ने हाई स्कूल में 95% अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया वही दूसरी बेटी निकिता सिंह भी पतिराजा महिपाल में इंटर की छात्रा ने 93.6% अंक लाकर परिवार व विद्यालय का सर गर्व से ऊंचा किया अत्यंत हर्ष का विषय है।

कि आज यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें इंटरमीडिएट परीक्षा में पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर उन्नाव की छात्रा श्रेजल शर्मा गांव सनी मालाखेड़ा में 95% अंक अर्जित कर जनपद उन्नाव में पांचवा स्थान प्राप्त किया तथा निकिता दसंवा स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में छात्र आकाश यादव गांव को दूध देने वाले 91•80% अंक निवेदिता नमन सिंह प्रिया वर्मा अंशिका सोनी पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर खुर्द के प्रबंधक निर्भय सिंह लाला व अभय सिंह एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी