विश्व मलेरिया दिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
25 अप्रैल 2023
फफूँद,औरैया। मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र कोठीपुर में ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय ने ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने कहा कि मलेरिया को जड़ से मिटाना है आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मौतें मच्छर के काटने से होती है यह मच्छर गंदी जगह में और गंदे पानी में पैदा होते हैं और डेंगू का मच्छर तो अगर साफ पानी ज्यादा दिन तक भरा रहे उसमें पैदा होता है। इस मच्छर की वजह से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। आज हम सब शपथ लेते हैं कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अपने घर के आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे।
आगे कहा कि कहीं पर जलभराव नहीं होने देंगे, ताकि हम सब मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से बच सकें। यह बात ग्राम पंचायत कोठीपुर विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने स्वास्थ्य उपकेंद्र कोठीपुर के ग्राम वासियों को आज विश्व मलेरिया दिवस पर स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कही। वही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल ने मलेरिया के बारे में विस्तार से लोगों को बताया कि हम सब ढके हुए पानी का प्रयोग करें जलभराव ना होने दें, स्वच्छता रखें इससे हमें मलेरिया से बचाव होगा। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक का वंदना पोरवाल, दीक्षा गुप्ता, शिक्षामित्र राजेश, रुनम मिश्रा, आशा मित्र किरण, पंचायत सहायक अलका सहित कई ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने शामिल रहकर शपथ ली।