उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव नामांकन हुआ पूर्ण

भाजपा सपा बसपा के साथ कई निर्दलीयों ने किया नामांकन

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
24 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

नगर पंचायत बिधूना के अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा भाजपा बसपा के साथ कई निर्दलीयों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सपा में कुछ बागियों द्वारा भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से सपा के लिए रूठों को मनाने की समस्या आड़े आ सकती है जबकि भाजपा व कुछ निर्दलीय भी इस चुनावी समर में कड़ी चुनौती देते नजर आने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिधूना नगर पंचायत में नामांकन के अंतिम दिन राजनैतिक दलों के साथ कई निर्दलीयों द्वारा भी नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं।
सपा के कुछ बागी भी चुनावी मैदान में कूदते नजर आ रहे हैं, जिससे खासकर सपा के सामने अपने रूठों को मनाने की भी कड़ी चुनौती हो सकती है। भाजपा से पूर्व विधायक एवं नगर पंचायत के पूर्व पंचायत अध्यक्ष रहे प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस के पुत्र वैभव गुप्ता सपा से प्रदीप कश्यप व बसपा से अवनीश गुप्ता विक्की चुनाव मैदान में उतरे हैं, वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित बाथम ललतू व्यापारी नेता सुमेंद्र पोरवाल डॉ राजपाल कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूदने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कई अन्य निर्दलीय भी चुनावी समर में उतरने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि सपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अमित बाथम व सपा से टिकट की दावेदारी करते रहे डॉ राजपाल कश्यप द्वारा भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए गए हैं। सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल हो जाने के बाद इन 2 सपाइयों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से सपा में बगावत के स्पष्ट संकेत मिलते नजर आ रहे हैं वहीं यदि सपा द्वारा अपने रूठे और बागियों को जल्द ना मनाया गया तो इस चुनाव में सपा को इसका खामियाजा भुगतने की भी बात से इंकार नहीं किया जा सकता है हालांकि सपाइयों द्वारा सपा में बगावत की बात से इंकार किए जाने के साथ सपा के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में सपाइयों के एकजुट होने के भी दावे किए जा रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button