ईदगाहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज की गई अदा !

अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर मुल्क के अमन-चैन की दुआएं की
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 अप्रैल 2023
बिधूना,औरैया। ईद के मुबारक मौके पर शनिवार को नगर व क्षेत्र की ईदगाहों पर अकीदतमंदों द्वारा नमाज अदा कर मुल्क के अमन-चैन की अल्लाह से दुआएं की गई। नमाज के मौके पर ईदगाहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। नमाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वहीं निकाय चुनाव के चलते ईदगाहों पर अध्यक्ष व सभासद से संबंधित प्रत्याशियों नेताओं की भी मुबारक बाद देने के लिए ईदगाहों पर भीड़ जमा नजर आई। ईद के मुबारक मौके पर बिधूना कस्बे की पुरानी ईदगाह पर सुबह लगभग 8 बजे मस्जिद के पेश इमाम रिजवान साहब ने नमाज अदा कराई।
नमाज के समापन पर नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वहीं इस मौके पर ईदगाह पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार मिश्रा, चेयरमैन अमित कुमार, ललतू , बसपा प्रत्याशी अवनीश गुप्ता, विक्की, जयहिंद, सपा की संभावित प्रत्याशी माला गुप्ता के पति चुनमुन गुप्ता, उमर मंसूरी, सुभाष त्रिपाठी आदि के साथ भारी संख्या में राजनैतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे। इसी तरह नगर की नई मस्जिद पर मौलाना हाफिज अफसर साहब द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई। नमाजियों ने नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन की अल्लाह से दुआएं की। नमाज के बाद ईदगाह पर नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के दौरान ईदगाहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह रुरुगंज हरचंदपुर कैथावा उसराहा इंदपामऊ कुदरकोट एरवाकटरा उमरैन बेला याकूबपुर मल्हौसी सहार अछल्दा आदि की मस्जिदों ईद गांव पर भी ईद की नमाज अदाकर अकीदतमंदों द्वारा मुल्क के अमन चैन की अल्लाह से दुआएं की गई। ईद के मुबारक मौके पर हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर की ईद की मुबारकबाद दी वही मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के लोगों को भी अपने घरों पर बुलाकर उन्हें सिवइयां खिलाई।