नामजद आवादी की जगह पर कर रहे जबरन कब्जा

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं तहसील दिवस व डीएम को दिए जा चुके हैं शिकायती प्रार्थना पत्र
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
03 फरवरी 2024
#औरैया।
विकासखंड भाग्यनगर थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम मुरलीपूर्वा में नामजद लोगों द्वारा एक व्यक्ति की जगह एवं आबादी पर निर्माण कार्य करके जवरन कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के अलावा जिला अधिकारी एवं तहसील दिवस में भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिए हैं। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिस पर प्रार्थी मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जाने की बात कह रहा है।
विकासखंड भावनगर थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम मुरलीपूर्वा निवासी सुशील सिंह पुत्र स्व० लाखन सिंह ने शनिवार 2 मार्च को तहसील दिवस बिधूना में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में स्थित के मकान के समीप नामजद पिता- पुत्र वह उनके अन्य सहयोगी उसकी भूमि संख्या 69/2.99 एकड़ आबादी के समीप भूमि है। इस पर गांव के ही भगत सिंह पुत्र रतन सिंह, सोनू व लव कुश सिंह पुत्रगण भगत सिंह जबरदस्ती गुंडागर्दी के बल पर प्रार्थी के कुछ भाग पर निहास खोद कर पक्का निर्माण कार्य करना चाहते हैं। विपक्षीगण अपराधी एवं गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं। प्रार्थी ने जब अपनी आबादी से लगी भूमि संख्या विपक्षीगणों द्वारा कब्जा करने से रोके जाने पर विपक्षीगण झगड़ा फसाद पर आमादा हो गये। विपक्षीगणों ने प्रार्थी को ऐलानियां धमकी देते हुए कहा कि यदि थाने अथवा अन्य किसी अधिकारी से इस आशय की शिकायत की तो वह जान से मार देंगे। वह एक सीधा-साधा एवं शांत प्रिय व्यक्ति है। पीड़ित ने झगड़ालू किस्म के व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोके जाने एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने के लिए गुहार लगाई है। प्रार्थी ने जानकारी देते हुए अपनी जुबानी बताया कि वह दो बार तहसील दिवस में एक बार जिलाधिकारी को एवं दो बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर चुका है। इसके बावजूद शासन व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। पुलिस उल्टा उसी को धमकाती है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री आवास लखनऊ जाकर इस आशय की फरियाद करने जाने की बात कही है।