उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्युत करंट लगने से पालिका कर्मी जमीन पर गिर कर गंभीर घायल

गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को किया रेफर

समाजसेवी लालजी शुक्ला एवं ईओ ने अस्पताल पहुंचकर लिया हाल-चाल

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 अप्रैल 2023

#औरैया।

गुरुवार की दोपहर शहर के आवास विकास कॉलोनी में बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे नगर पालिका के एक विद्युत कर्मचारी को अचानक से बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही वह खंभे से नीचे सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गया। साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारी आनन-फानन में उसे शहर के 50 शैय्या जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी लालजी शुक्ला, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल सहित तमाम नगरपालिका कर्मी एवं घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये।
प्राप्त विवरण के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहना निवासी 25 वर्षीय अजय पुत्र साहब लाल नगर पालिका परिषद औरैया में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है। गुरुवार की दोपहर वह एक कंप्लेंट पर अपने अन्य साथियों के साथ शहर के मोहल्ला आवास विकास में गया था। जहां पर वह एक बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। तभी किसी तरह अचानक उसे करंट लग गया और वह नीचे सड़क पर आ गिरा। साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने दौड़कर लहूलुहान अवस्था में उसे उठाया और जिला अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.परीक्षित ने बताया कि अजय को सर में गहरी चोट लगी है, जिसके चलते उसे रेफर किया गया है। वही जैसे ही यह जानकारी समाजसेवी लालजी शुक्ला को मिली तो वह तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी से हाल-चाल पूछते हुए उसे ढांढस बंधाया। साथ ही ईओ नगर पालिका राम आसरे कमल, जेई सत्यवीर, समेत दर्जनों पालिका कर्मी व घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button