शताब्दी एक्सप्रेस से टकराया मवेशी दस मिनट खड़ी रही

डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आया गाय का बछड़ा
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
दिल्ली हावड़ा रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से एक मवेशी टकरा गया। टक्कर के चलते इंजन में आई खराबी के कारण ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लेकर रोकना पड़ा। अचानक ब्रेक लिए जाने से लगे झटके से यात्री हादसे की आशंका से सिहर उठे।घटना शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे की है। शताब्दी एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास हो थी।जैसे ही ट्रेन ने रेलवे स्टेशन पार तभी एक मवेशी सामने आ गया। रफ्तार अधिक होने से मवेशी दूर जा गिरा। घटना के तुरंत रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए, रेलवे कर्मियों ने इंजन में फंसे मवेशी के मास के लोथड़ों को हटाया।फिर इसके ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।शताब्दी एक्सप्रेस लगभग दस मिनट तक खड़ी रही।वही 10 बजकर 45 मिनट डीएफसी ट्रैक पर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से पश्चिमी केबिन के पास एक मवेशी टकरा गया, जिससे मालगाड़ी 15 मिनट तक खड़ी रही।मवेशी टकराने की घटना की वजह से रेलवे क्रासिंग आधे घंटे तक बन्द क्रासिंग बन्द होने से रोड के दोनों तरफ जाम लग गया।जाम लगने से वाहन सवार तेज धूप में परेशान रहे।स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया अचानक मवेशी ट्रैक पर आ जाने से ट्रेन खड़ी रही।