उत्तर प्रदेश

एस पी बलरामपुर द्वारा वांक्षित अपराधिओं को पकड़ने के लिए चलाया गया विशेष अभियान

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद बलरामपुर में वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 12 घण्टे के अन्दर वांछित/वारण्टी में कुल-14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अपराध के रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने व वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 12 घण्टे के अन्दर कुल 14 वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी की गई है।

उक्त का थानावार विवरण निम्नवत है- क्रम सं0 थाना गिरफ्तार वांछित वारण्टी की संख्या

1 महराजगंज तराई – 1
2 गौरा चौराहा – 1
3 जरवा – 1
4 गैसड़ी – 2
5 पचपेड़वा – 1
6 ललिया – 1
7 को0 उतरौला – 1
8 सहदुल्लानगर – 2
9 श्रीदत्तगंज – 2
10 गैड़ास बुजुर्ग – 2
कुल – 14

Global Times 7

Related Articles

Back to top button