उत्तर प्रदेशलखनऊ
सदर तहसील में जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अप्रैल 2023
#औरैया।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सदर तहसील में द्वितीय चरण 11 मई को संपन्न होने वाले मतदान के लिए सदर तहसील में प्रथम दिवस नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और अधीनस्थों को सभी व्यवस्थाएं यथा सुरक्षा सहित साफ-सफाई, पेयजल आदि के लिए निर्देशित किया और कहा कि नामांकन प्रक्रिया को सभी संबंधित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों को अनुपालन कराते हुए पूर्ण कराये जिसमें किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न होने पाए और निष्पक्षता के साथ अपने कार्य को अंजाम दें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।