उत्तर प्रदेशलखनऊ

विकास कार्यों की खुली पोल, लोगों के लिए सरदर्द बना गली में जलभराव, नहीं हो रही कोई सुनवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर वार्ड नंबर 7 में गली की हालत कुछ इस तरीके से बनी हुई है कि लोगों का आवागमन भी दूभर हो गया है। गली में गंदे जलभराव के चलते लोग घर में से निकलने से बचते हैं।
गली में गंदे जलभराव का आलम कुछ यूं है की कई बार तो स्थानीय निवासी बीमार भी पड़ जाते हैं। साथ में छोटे-छोटे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल आया जाया करते हैं उन्हें भी स्कूल आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या के बारे में लगभग आधे सैकड़ा से अधिक बार प्रार्थना पत्र तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर भी सूचित किया जा चुका है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरीके का समाधान नहीं किया गया है।
गली में नालियों की साफ सफाई ना होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर भर गया है जिससे आम जनमानस को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार मोहल्ला आदर्श नगर के निवासियों को इस समस्या से निजात कब मिलेगी या फिर ये लोग ऐसे ही गंदे जलभराव के बीच रहने को मजबूर बने रहेंगे।
उक्त मोहल्ला निवासी अजय कुमार, विजय कुमार, रमेश तिवारी, संजय कुमार, सिया गुप्ता, राजन गुप्ता, सुब्रत गुप्ता, हीरेश्वर प्रसाद, दीपक तिवारी, ज्योति, ईशू तिवारी, राजू बाजपेई, श्याम सिंह सेेंगर, दीपू सेंगर, गिरीश बाबू, हीरा गुप्ता आदि ने बताया कि गली में गंदे जलभराव की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही वृद्ध और बच्चे भी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन के द्वारा शीघ्र ही जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button