उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर की मारपीट !

गेहूं की खड़ी फसल के बीच से निकालने का किया गया प्रयास

ग्लोबल टाइम्स- न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 अप्रैल 2023

शिवली कानपुर देहात

कानपुर देहात, खड़ी गेहूं की फसल के बीच से जबरन ट्रैक्टर निकालने से मना कर देना महिला को महंगा पड़ गया, ट्रैक्टर पक्ष के लोगों द्वारा महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई, महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | मिली जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल को दिन में 12 बजे ग्राम अंधियारबन ककरमऊ थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी रीमा सिंह पत्नी रामसिंह उर्फ शैलानी वर्मा के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है जिसके बीच से कुछ लोग जबरदस्ती ट्रैक्टर निकालने का प्रयास कर रहे थे, जिसे रीमा सिंह ने फसल नष्ट होने के कारण मना कर दिया जिससे नाराज होकर रामजी उर्फ लल्ला पुत्र छेदी लाल, सिद्धू पुत्र रामजी, अखिलेश पुत्र राम प्रकाश तथा विमलेश पुत्र राम प्रसाद चारों लोगों ने मिलकर रीमा सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई, बाल पकड़ कर घसीटा तथा बन्दूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई घटना के संदर्भ में पीड़िता द्वारा शिवली कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्यवाही करने के लिए घटना की जांच कराई जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button