उत्तर प्रदेशलखनऊ

विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

वाइक सवार दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 अप्रैल 2023

शिवली कानपुर देहात

किसी काम से बाघपुर जा रहे बाइक सवारों को कल्याणपुर शिवली मार्ग पर गांव गम्भीर पुर के सामने विपरीत दिशा से आती हुई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 4 अप्रैल को गांव ढकना पुरवा वैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात निवासी करमचंद पुत्र कृष्ण कुमार का पुत्र शिवम अपने गांव के निवासी दोस्त देवेंद्र कुमार पुत्र संतराम के साथ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 77 ए एल 5691 से बाघपुर जा रहा था गांव गंभीरपुर के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर यूपी 78 डी.एक्स 1738 के चालक द्वारा विपरीत दिशा से आ कर जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे बाइक सवार दोनों लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना में शिवम का पर्स कहीं खो गया जिसमें उसका आधार कार्ड, डीएल, जरूरी कागजात तथा ₹170 भी थे जिन्हें खोजने पर भी कहीं नहीं मिल सके उक्त घटना के संदर्भ में शिवम के पिता करमचंद द्वारा शिवली कोतवाली में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button