मध्यप्रदेश

देवास जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राही आर्थिक रूप से हो रहे है समृद्ध

(सफलता की कहानी)


*GT-70020*

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास

#देवास,म.प्र.

मत्‍स्‍य उत्‍पादन से महेश को मिला 22 लाख रूपये का शुद्ध लाभ


देवास, 04 अप्रैल 2023/ जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है और लाभ कमा रहे है। इन्‍ही में से जिले की तहसील सोनकच्छ के ग्राम धतुरिया निवासी महेश चौधरी है। महेश ने स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण कराया। उन्‍होंने तालाब में 50 हजार पंगेशियस मत्स्य बीज संचित किये, मत्स्य उत्पादन कर उन्‍हें 40 लाख लाख रूपये की आय हुई। मत्‍स्‍य उत्‍पादन की लागत 18 लाख रूपये थी और 22 लाख रूपये की अनुमानित शुद्ध आय प्राप्‍त हुई है। महेश बताते है की आगामी वर्ष मे पंगेशियस मत्स्य पालन के साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक आय प्राप्त किये जाने की योजना हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button