औरैया सहकारी संघ चुनाव में सुरेश दुबे ने लगाई हैट्रिक, बने सभापति

सभी 11 पदाधिकारियों का चुनाव विधिवत हुआ संपन्न
जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31 मार्च 2023
औरैया
स्थानीय दिबियापुर रोड भोलेश्वर मंदिर के समीप गोविंद नगर स्थित सहकारी संघ पर विगत दिनों 11 में से 9 डायरेक्टरों के चुनाव निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हो चुके हैं।
आज शुक्रवार को पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक इटावा/औरैया विश्वनाथ सिंह सेंगर की देखरेख में सहकारी संघ के नवनियुक्त सभापति सुरेश दुबे ने पुनः हैंट्रैक लगाते हुए सभापति बनकर अपना जलवा कायम रखा। इसी तरह से रामजी अवस्थी को सहकारी संघ का उपसभापति चुना गया। इसके अलावा 2 लोगों को शासन द्वारा नामित किया गया है, उनमें से भाजपा नेता विनोद दुबे व राजेंद्र कुशवाहा शामिल है। इस मौके पर भाजपा एवं सपा के नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, वरिष्ठ सपा नेता रामपाल उर्फ (सियाराम) यादव एवं समर्थक मौजूद थे। आपको बताते चलें कि इसी प्रकार सहकारी संघ लिमिटेड मिहोली मैं अध्यक्ष पद पर अंकित चतुर्वेदी उर्फ शनि पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि उपाध्यक्ष पद पर अनुज कुमार उर्फ भूरे चौबे चुने गये। संघ पर चुने गए 11 डायरेक्टर के साथ शासन द्वारा एक डायरेक्टर नामित किया गया था।






