उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व क्षयरोग दिवस

स्मार्ट संस्था के सहयोग से चल रहे द टी बी चैलेंज प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी ने टी०बी० मरीजों को पोषाहार का किया वितरण

हमें इस अवसर पर ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के मकसद पर अपने प्रयासों को और तेज करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए:-मुख्य विकास अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7 –
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
कानपुर देहात

कानपुर देहात

24 मार्च 2023

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्मार्ट संस्था के सहयोग से चल रहे द टी बी चैलेंज प्रोग्राम के तहत विश्व क्षयरोग दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि जहाँ पर नारी की पूजा होती है वहां पर देवता निवास करते है क्योंकि वक्त की आवाज़ के माध्यम से महिलाएं शसक्त हुई है ,शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वच्छता, स्वावलम्बन ही समाज को आगे बढ़ाता है और ये सब गुण हमारे महिलाओं में कूट कूट कर भरा हुआ है।महिलाओं में स्वास्थ्य बहुत जरूरी है क्योंकि एक बहु जब मां बनती है और अगर वह कुपोषण से ग्रसित है तो आने वाले दिनों में उसका बच्चा कुपोषित होगा अगर बच्चा कुपोषित होगा तो उसे टी बी बीमारी होने के आसार ज्यादा होते है । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के मकसद पर अपने प्रयासों को और तेज करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि अगर टी बी के जैसे लक्षण प्रतीत होते है और लगातार 2 सप्ताह खासी आती है बुखार लगातार रहता है ,वजन कम होता है तो अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त में जांच करवाएं और मुफ्त में इलाज करवाये ।
साथ ही ऐसे कोई भी लक्षण किसी मे दिखते है तो अपने गांव की आशा बहू को जरूर बताएं क्योकि टी बी एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अपने ही समाज मे ही कोई भी व्यक्ति किसी भी टी बी मरीज को गोद लेकर निक्षय मित्र बन कर टी बी मरीजो को पोषण आहार हर महीने देकर उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत करने में मद्त कर सकते है निक्षय मित्र योजन पूर्णतया समाजसेवी योजना है ।
वक्त की आवाज़ की कोऑर्डिनेटर राधा शुक्ला ने बताया कि रेडियो टी बी बीमारी से संबंधित रेडियो श्रंखला स्मार्ट संस्था के सहयोग से द टी बी चैलेंज चला रहा है जिसके जरिये बाघपुर पंचायत के लुधौरा और ढाकनपुरवा में करीब 50 लोगो की टी बी टेस्टिंग करवाई गई वो भी उन्हीं के गांव में जिसमें तीन लोग संक्रमित पाये गए जिनका इलाज मैथा पी एच सी से चल रहा है। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य विकास अधिकारी ने पांच टी बी मरीजो को पोषाहार वितरित किया ।
इस मौके पर जिला क्षयरोग से अनुराग तिवारी,दीपक सिंह,कुलदीप सिंह सेंगर,मैथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर सिद्धार्थ पाठक,केशन सिंह,पंकज ,शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टर राशि जैन वक्त की आवाज़ से हरेंद्र, करिश्मा के साथ आर जे हरी पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही नौ गाँवो से सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button